*Tricity times morning news bulletin 26 July 2023*


Tricity times morning news bulletin 26 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 जुलाई, 2023 बुधवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी टाइम्स प्रादेशिक
1)हिमाचल प्रदेश मौसम समाचार : प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, रामपुर उपमंडल में सभी स्कूल 28 जुलाई तक बंद रहेंगे
2) हिमाचल प्रदेश कैबिनेट फैसले : 200 से अधिक पदों को भरने की हुई मंजूरी, जनजातीय क्षेत्रों में एफसीए दो साल के लिए निलंबित
3) जरा बताएं मुख्यमंत्री सुखु , मनगढ़ंत आरोप न लगाएं, सरकार ने क्या दिया, पहले यह बताएं, केंद्र की दी राहत ही लोगों को बांटी खुद से क्या किया ?
4) बारिश से बह चुकी सडक़ें केन्द्रीय रोड फंड से होंगी चकाचक, पीडब्ल्यूडी ने सरकार से मंजूरी के बाद केेंद्र को भेजी डीपीआर !
5) भुंतर मंडी में 175 रुपए किलो बिका सेब, बाहरी राज्यों में बढ़ी डिमांड, बागबानों को मिल रहे अच्छे दाम
6) ऊना : पैसा डबल का झोल : दोगुना पैसा पाने के लालच में लुटाए चार करोड़ रुपये, अंब के 84 लोगों को शातिरों ने बनाया शिकार, पैसे लेकर फरार
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) भारत सरकार नेपाली युवकों की सेना में भर्ती को करने जा रही बंद
2) सुबह-सुबह की भयानक बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR, सड़कों पर भरा पानी, नोएडा के सभी स्कूल बंद, पूरे इलाके में पानी भरा
3) भारी बरसात और नुकसान के कारण भारत ने चावल निर्यात कर दिया बंद, भारत ने किया चावल बैन, अमेरिका में दुकनदार नहींं दे रहे 1 पैकेट से ज्यादा
4) इस साल सावन में होंगी 2 पूर्णिमा, शिव भक्तों के लिए अति शुभ अवसर
5) सपा ने आगरा में बनवाया था मुगल संग्रहालय, हम शिवाजी म्यूजियम बनवा रहे: योगी
6) मोदी सरकार के खिलाफ आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, भाजपा ने उड़ाई खिल्ली, कहा नया शिगूफा
7) राजनाथ सिंह ने द्रास में करगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि,
8) दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट विमान में लगी आग, नुकसान के आकलन का अभी कुछ पता नहीं
9) ‘ओपनहाइमर’ के विवादित सीन पर ‘महाभारत’ के कृष्ण बोले- ये गीता का अपमान नहीं
10) नागपुर (महाराष्ट्र)
अपना रुपया पैसा छोड़कर भाग खड़ा हुआ बुकी
काली कमाई छोड़ दुबई भागा क्रिकेट बुकी, पुलिस को रेड में मिला 14 किलो सोना
11) रूस ने डैन्यूब नदी के तटीय क्षेत्र रेनी पोर्ट पर किया भीषण हमला, उल्लेखनीय है कि इस नदी के एक किनारे पर मालडोवा स्थित है और दूसरी ओर जर्मनी की सीमा स्थित है ! नाटो देश रूस के इस भयानक हमले से भौचक्के रह गए हैं.!
12) रूस ने ओडेसा तट पर आज लगातार दसवें दिन भी भीषण हमला जारी रखा है ! उल्लेखनीय है कि इस बात को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी कह चुके हैं कि रूस तब तक नहीं रुकेगा जब तक ओडेसा पोर्ट को पूरी तरह नष्ट नहीं कर देगा !
13) रूस द्वारा काले सागर (ब्लैक सी) में बिछाई गईं समुद्री जहाज रोधी माइंस ! किसी भी प्रकार के समुद्री जहाजों की आवाजाही पूरी तरह से कर दी बंद ! यात्री जहाज भी नहीं जाने दिए जाएंगे !
अमेरिका ने कहा अगर रूस ब्लैक सी में अपनी दादागिरी से बाज नहीं आया तो अमेरीका को खुद ब्लैक सी में उतरना पड़ेगा और अगले हालात के लिए रूस खुद उत्तरदायी होगा.!
कांग्रेस के नेतृत्व में थोड़ी देर में विपक्ष लाएगा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव. सरकार ने कहा आविश्ववास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार धड़ाम से गिरागायह प्रस्ताव।
