Anupamaa Promo: वनराज के सामने अपना इश्क कबूल करेगा अनुज कपाड़िया, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है भूचाल
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के दर्शकों को जल्द ही नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया की एंट्री होने के बाद से ही फैंस आए दिन ये दुआ मांग रहे हैं कि दोनों एक हो जाए। मेकर्स अनुपमा की कहानी को जल्द ही एक नया मोड़ देने वाले हैं, जिसके बाद लोगों का मजा दोगुना होने वाला है। अभी तक अनुज कपाड़िया ये बात छिपाता रहा है कि वो अनुपमा से प्यार करता है। यहां तक कि अनुपमा भी ये बात नहीं जानती है। मेकर्स ने रूपाली गांगुली के इस शो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसे देखते ही आप अपकमिंग ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे।
पूरी होगी फैंस की मुराद
सामने आए प्रोमो में अनुज कपाड़िया शाह हाउस में आकर बा और वनराज पर गुस्सा करता हुआ नजर आ रहा है। अनुज कपाड़िया दोनों से कह रहा है कि आप लोग अनुपमा पर कीचड़ मत उछालिए। ये सुनते ही वनराज आग बबूला हो जाता है। वो अनुज का गिरेबान पकड़कर उसे धमका रहा है। वो अनुज को अनुपमा और अपने रिश्ते का सच बुलवाने के लिए उकसा रहा है।
अनुज कपाड़िया कबूल करेगा अपना प्यार
वनराज से हो रही बहस के दौरान ही अनुज कपाड़िया गुस्से में कह देगा कि वो अनुपमा को पसंद करता है। इतना ही नहीं अनुज ये भी बता देगा कि वो आज से नहीं बल्कि पिछले 26 साल से अनुपमा को प्यार करता है। जैसे ही ये बात अनुपमा को पता चलेगी, वो अनुज से दूर होने का फैसला कर लेगी।
जल्द छिड़ेगी अनुज-अनुपमा की शादी की बात
अनुज के मुंह से सच जानने के बाद बाबू जी खुद ही उसकी और अनुपमा की शादी करवाने का फैसला करेंगे। वो हमेशा से चाहते थे कि उनकी बहू खुश रहे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा क्या फैसला लेगी?