*Tricity times morning brief headlines*



पंचकूला प्लाई फैक्ट्री में लगी आग 2 लोगों के झुलसने के बाद मौत।
चंडीगढ़ में बनेगा human flag का वर्ड्स गिनीज रिकॉर्ड करीब 8500 विद्यार्थी बनाएंगे हवा में लहराता हुआ तिरंगा।
मोहाली कांग्रेस आज करेगी शक्ति प्रदर्शन पार्टी की एकता दर्शाने आएंगे आज राजा वडिंग।
हिमाचल मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विक्रम ठाकुर और मुकेश अग्निहोत्री में हुई तीखी झड़प।
हिमाचल में कोविड के लगभग 4000 केस 11 लोगों ने तोड़ा दम।
शिमला सोलन हाईवे पर टनल के पास 3 दिन में दूसरी बार धंसी सड़क आवाजाही बंद।
नालागढ़ पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को लगाई पंखे से फांसी।
भारी बारिश के चलते व्यास और साइड इफेक्ट का बढ़ा जलस्तर पोंग डैम के खुले गए दरवाजे।
कुल्लू और चंबा में बारिश से हुई भारी तबाही बादल फटने से वह काफी नुकसान।
सोलन के रबोन में सपरून के पास पहाड़ी से गिरा सड़क पर मलबा कई मकानों पर मंडराया खतरा।
केरल में गवर्नर और सरकार आमने-सामने 11 अध्यादेश ऊपर राज्यपाल के हस्ताक्षर का इंतजार पढ़ रही है तकरार।
अमेरिका में बच्चों में मानसिक बीमारी कर रही है गंभीर रूप धारण यह आपदा से कम नहीं।
इंग्लैंड में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कहा कि वह झूठे वादे नहीं करेंगे भले ही वह चुनाव हार जाए अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करेंगे।
सेंसेक्स में 4 महीने बाद फिर से लौटी रौनक 59000 के पार।