HimachalMandi /Chamba /KangraMorning newsताजा खबरेंदेश

#Mehul Choksi : Tricity times morning news bulletin 15 April 2025

Belgium authorities confirm India’s extradition request after Mehul Choksi’s arrest

Tct

Tricity times morning news bulletin 15 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 अप्रैल, 2025 मंगलवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष द्वितीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) आज हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस..चंबा जिला के दूरस्थ पांगी में पहली बार राज्य स्तरीय समारोह आयोजित , पांगी की महिलाओं को मिलेंगे 1500-1500 रुपये
प्रदेश भाजपा ने कहा, चुन चुन कर वहां पैसा बांटा जा रहा है जहां जनसँख्या घनत्व बेहद कम है और महिलाओं का जनसँख्या अनुपात निम्न है !

2) Himachal Pradesh tourism.. पर्यटन उद्योग की भाषा में समर सीजन शुरू, HPTDC के होटलों में बुकिंग पर मिलने वाली छूट हुई पूरी तरह बंद ! रफ्तार पकड़ने लगा है हिमाचल प्रदेश का कारोबार, बुकिंग कराने वालों में सर्वाधिक पर्यटक पड़ोसी राज्य पंजाब का

3) पढ़े लिखे बेवक़ूफ़… कांगड़ा (बैजनाथ) जिला के व्यापारिक कस्बे पपरोला में एक महिला आई शातिर ठगों के झांसे में.! गंवा दिए ढाई करोड़ रुपये ! घरवालों को भी नहीं बताया था अपने निवेश के बारे में ! सोशल मीडिया पर आए एक stock निवेश विज्ञापन को देख कर किया था निवेश, अब आई सायबर थाने की शरण में

4) बद्दी… नकली पुलिस वाले बनकर हिमाचल प्रदेश में आने वाले अन्य राज्यों के ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश ! मोहाली निवासी एक आरोपी पकड़ा दूसरा फ़रार ! राजस्थान आदि के ड्राइवरों को गलत पार्किंग के बहाने लूट रहे थे.!
5) ऊना. हिमाचल प्रदेश में एक और मर्डर हुआ है. ऊना जिले के हरोली उपमंडल के घालूवाल में एक प्रवासी श्रमिक की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस ने पिता पुत्र सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. प्रमोद की पत्नी कबूतरी देवी भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रो तथा चश्मदीद के हवाले से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक प्रमोद कुमार की झोपड़ी के पास रहने वाले प्रवासी श्रमिक सूचित कुमार तथा उसके बेटे अंशुल के बीच तीखी बहस हो रही थी ! इसी दौरान आरोपियों द्वारा प्रमोद कुमार को भी भद्दी गालियां दी गईं जब प्रमोद ने इसका प्रतिवाद किया तो सूचित कुमार और अंशुल ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया इस दौरान सूचित और अंशुल की पत्नी भी मारपीट में शामिल हो गई ! प्रमोद के सिर पर लकड़ी और लोहे की रॉड से कातिलाना हमला किया गया, जिससे वह मौका पर ही बेसुध उसकी मौत हो गया ! हिमाचल प्रदेश पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !

मामले की चश्मदीद रेशमा देवी ने बताया कि आरोपी गालियां दे रहे थे ! इस दौरान बाद में वह दरवाजा तोड़ कर आए और हमला कर दिया! इस दौरान आरोपियों ने लोहे के सरिये से प्रमोद के साथ मारपीट की और उनकी जेठानी भी घायल हैं ! एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है ! इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है !

Tricity times news

1) लैंड केस में पेशी पर ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, बोले- ‘संसद में राहुल की आवाज दबाई जाती है, यहां मेरी…’

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को गुरुग्राम में 3.53 एकड़ जमीन 7.50 करोड़ की कीमत पर कॉलोनी डेवलप करने के नाम पर दी गई थी और हरियाणा सरकार ने इस जमीन में से 2.70 एकड़ का घपला स्पष्ट सामने आ रहा है.!

2) सलमान खान को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ौदा से हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध ! लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, कई मरीज फंसे, फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौका पर मौजूद

3) न्यूयॉर्क विमान हादसे में भारतीय मूल की डॉक्टर समेत परिवार के 6 लोगों की मौत, पति उड़ा रहे थे प्लेन!

4) शादी के अगले दिन दूल्हों को लूटकर हो जाती थीं फरार… हरदोई से 3 लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

5) शेयर बाजार बमबम… सेंसेक्‍स 1600 अंक चढ़ा, HDFC Bank समेत इन 10 स्‍टॉक में तूफानी तेजी!

6) ‘दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है…’, पॉल्यूशन से चिंतित नितिन गडकरी

7) अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश स्थापित, अब होगी ध्वजदंड की स्थापना

8) ‘हिंदुओं का पलायन बीजेपी करवा रही है’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर अबू आजमी का गंभीर आरोप

9) रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ईडी दफ्तर, शिकोहपुर लैंड डील मामले में आया था समन

10) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कुछ अहम मुद्दों पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

11) राहुल गांधी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे

12) बांग्लादेश खिलाफत मजलिस ने 23 अप्रैल को ढाका में भारतीय दूतावास तक मार्च का ऐलान किया

13) उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, समीर वर्मा बने स्टाम्प एवं निबंधन विभाग के महानिरीक्षक

14) दिल्ली के शाहदरा में 20 साल की लड़की की हत्या, अज्ञात ने फ्लैट में मारी गोली

15) जम्मू कश्मीर… पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button