Agriculture University:*परेशान होकर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर्स सभा ने अंततः विश्वविद्यालय के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट शिमला में चार मुकदमे दायर करने का फैसला कर लिया*
Agriculture University:*परेशान होकर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर्स सभा ने अंततः विश्वविद्यालय के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट शिमला में चार मुकदमे दायर करने का फैसला कर लिया*
परेशान होकर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर्स सभा ने अंततः विश्वविद्यालय के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट शिमला में चार मुकदमे दायर करने का फैसला कर लिया है। कार्यकारिणी की आपात बैठक में आज डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में सर्व समिति से सदस्यों ने यह फैसला लिया कि विश्वविद्यालय ने न तो पेंशनर्स को सेक्रेटेरिएट अलाउंस अभी तक दिया है जबकि कार्यरत कर्मचारियों ने तुरंत यह लाभ ले लिया है। पेंशन अलाउंस में रिवाइज्ड वृद्धि न होने के लिए भी पेंशनर्स खफा हैं और याचिका दायर कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने सन 2016 से संशोधित वेतनमान के अनुसार वृद्धि तो दे दी है लेकिन यह वृद्धि समुचित पे निर्धारण किए बिना आरबिटरेरी तौर पर दी है। पेंशनर्स चाहते हैं कि सभी पेंशनर्स के पी पी ओ दोबारा इशू किए जाएं और एक नंबर क्रम से शुरू करके निपटा देने चाहिए ।इसके अतिरिक्त वे यह भी चाहते हैं कि कुलपति को मेडिकल रीइंबर्समेंट बिलों की अदायगी में देरी के लिए जिम्मेदार उन कर्मचारियों से निपटना चाहिए जो जानबूझकर बिलों को लटकाए रखते हैं ।बैठक में यह निर्णय भी लिया कि सन् 2016 के के बाद रिटायर हुए पेंशनर्स के रिटायरल बेनिफिट्स भी यूनिवर्सिटी को तुरंत रिलीज कर देने चाहिए ।कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष डॉ फुल्ल के अतिरिक्त डॉ सुदर्शना भटेडिया, इंजीनियर रणजोध सिंह गुलेरिया, मंसाराम रानोत तथा ठाकुर चतुर सिंह उपस्थित रहे।
where to get viagra no prescription
Hello i am kavin, its my first time to commenting anyplace, when i read this article i
thought i could also make comment due to this good article.
On the other hand the bank can increase the buying power of the consumers by providing loans and other forms of credits to the consumers at reduced interest rates, which will bring up the consumers to go for it.