Uncategorized

शनि सेवा सदन ने किया भंडारे का आयोजन

शनि सेवा सदन द्वारा आज भंडारे का आयोजन किया गया ।यह आयोजन कुछ दिन पहले मंदिर में माता की मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष में किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा लोगों ने तन मन धन से इस आयोजन में अपना योगदान दिया। कुछ लोगों ने नकद राशि देकर आयोजन को सफल बनाने में अपना आशीर्वाद दिया।य

भंडारे के पश्चात सदन के प्रमुख परमेंद्र मुखिया जी ने कहा कि यह आयोजन लोगों के सहयोग से किया जा रहा है तथा शनि सेवा सदन इस तरह के आयोजन अकसर हर हफ्ते करता रहता है ,जबकि 1 माह पहले श्राद्ध उत्सव के दौरान हर रोज भंडारे का आयोजन के किया जाता रहा है ।लोग बड़ी श्रद्धा पूर्वक यहां पर आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं तथा शनि महाराज बजरंगबली और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।उन्होंने आयोजन में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया तथा शनि सेवकों की भूरी भूरी प्रशंसा की, कि उन्होंने बड़ी मेहनत करके इस आयोजन को सफल बनाया

जय शनिदेव जय श्री कृष्ण

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=427088402136847&id=100000199996478

उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते फिर से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

जय शनि देव

जय शनिदेव जय श्री कृष्ण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button