Tricity times morning news bulletin 05 February 2023
Tct
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 फरवरी, 2023 रविवार माघ माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है पूर्णिमा, सत्य व्रत, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, माघस्नान समाप्त तथा माघ पूर्णिमा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश कहीं दूसरा श्री लंका ही ना बन जाए, लेने होंगे कड़े फैसले : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। हिमाचल प्रदेश के भी श्रीलंका जैसे हालात हो सकते हैं। इसलिए प्रदेश हित में कड़े एवं सख्त फैसले लिए जाएंगे, जिसमें सूबे की जनता का साथ चाहिए।
2) जेब में पैसा नहीं और सीपीएस बना डाले, खर्चे खुद बढ़ा लिए अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पैसा पैसा चिल्ला रहे हैं : अनुराग ठाकुर
ऊना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में कभी 10 साल मिलाकर रेलवे परियोजनाओं के लिए भी हजार करोड़ भी हिस्सा नहीं दिया होगा।
विस्तार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल बनाने से पहले वित्तीय बोझ डालने के लिए सीपीएस बनाए गए। खर्च बढ़ाने का काम किया। अब कह रहे हैं कि उनके पास पैसा नहीं है। सरकार पहले ही दिन हाथ खड़े कर रही है। जनता जवाब मांग रही है। ऊना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में कभी 10 साल मिलाकर रेलवे परियोजनाओं के लिए भी हजार करोड़ नहीं दिया होगा। यहां भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार ने एक ही वर्ष में 1,900 करोड़ रुपये का बजट दे दिया और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए वन्दे भारत एक्सप्रेस को ऊना तक पहुंचा दिया !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) हाईकोर्ट्स के पांच जज होंगे सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट, केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिशों को दी मंजूरी
2) ‘मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं एकनाथ शिंदे,’ सीएम को आदित्य ठाकरे ने दी चुनौती
3) पीएम मोदी आज जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को करेंगे संबोधित
4) असदुद्दीन ओवैसी का असम सरकार पर बड़ा हमला, पूछा- शादीशुदा लड़कियों का क्या होगा?
5) बाल विवाह के खिलाफ अभियान 2026 के असम विधानसभा चुनावों तक जारी रहेगा: हिमंत
6) पाकिस्तान : इमरान खान ने समर्थकों से ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा
7) सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का अनुसरण करने वाले पुलिस के रडार पर, जयपुर में 48 गिरफ्तार
8) बीएसएफ ने मादक पदार्थ ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को किया नष्ट, दो बैग बरामद
9) Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने चीनी जासूसी गुब्बारे को किया ढेर, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना
10) ‘FPO आते हैं और निकल जाते हैं, उतार-चढ़ाव हर बाजार में होता है’- अडानी विवाद पर वित्त मंत्री सीतारमण
11) गुजरात में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 11 बैंक खातों से 1100 करोड़ का लेन-देन
12) क्या तालिबान के राज वाले अफगानिस्तान को धन देना सही…केजरीवाल ने केंद्रीय बजट पर उठाए सवाल
13) अदालत मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता के रक्षक के रूप में कार्य करती है : सीजेआई चन्द्रचूड़
14) कर्नाटक में तैयार हुई एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री, PM मोदी 6 फरवरी को करेंगे उद्घाटन
15) तमिलनाडु में मुफ्त के चक्कर में मिली मौत: धोती-साड़ी के लिए कूपन लेने पहुंची भीड़, भगदड़ में 4 महिलाओं की गई जान 11 घायल
16) सहारनपुर में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मुकदमा दर्ज
17) एक महीने में झारखंड में अमित शाह की दूसरी बड़ी रैली, कहा- राज्य में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार।
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
18) गौतम अडानी के समर्थन में उतरा RSS, मुखपत्र में लिखा- ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट वामपंथियों के एक जमात की साजिश’!