ताजा खबरेंHimachal
21 नवंबर को राजकीय उच्च पाठशाला वाहे-दा-पट्ट (लोअर खैरा) के प्रांगण में 24वें जनमंच का आयोजन होगा

Anil sood
पालमपुर, 17 नवंबर :- जयसिंहपुर विधान सभा
क्षेत्र के अतंर्गत 21 नवंबर को राजकीय उच्च पाठशाला वाहे-दा-पट्ट (लोअर खैरा) के प्रांगण में 24वें जनमंच का आयोजन को लेकर पालमपुर में भी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि इस जनमंच में पालमपुर उपमण्डल की भी तीन पंचायतें जैंद, वाहे-दा-पट्ट और छैंछड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों से संबंधित किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे अपनी समस्या पंचायत के सचिव के पास दर्ज करवा सकता है।
