
विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है, लेकिन कुछ लोग मास्क का इस्तेमाल कुछ और कामों के लिए भी कर रहे हैं. पिंपरी-चिंचवाड़ में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर हिंजेवाड़ी के एक स्कूल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे एक उम्मीदवार ने मास्क का इस्तेमाल नकल मारने के लिए किया. यहां एग्जाम हॉल में बैठे टीचर उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने वहां पर मौजूद एक छात्र से अपना मास्क उतारने के लिए कहा. शिक्षक ने देखा छात्र के मास्क में एक सिम कार्ड, माइक और बैटरी थी. इसके जरिए वह एग्जाम में नकल करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि जब तक टीचर जब तक कोई एक्शन लेते तब तक छात्र एग्जाम हॉल से फरार हो गया.
पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए अलग से एक दस्ता बनाया था. यह दस्ता चेकिंग के साथ उसके वीडियो भी शूट कर रहा था और इसी दौरान हमने एक हाईटेक मुन्नाभाई को पकड़ा. मास्क को देख चेकिंग के लिए मौके पर खड़े एक कॉन्स्टेबल को शक हुआ और आरोपी को रोक लिया गया।