उत्तराखण्ड नैनीताल के किलबरी के निकट वन विभाग ने 150 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा यह जलाशय तैयार
टूरिज़्म के लिहाज से उत्तराखंड काफी मशहूर है। देश-दुनिया से लोग उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर करने आते हैं। बात करें नैनीताल जिले की तो नैनीताल जिले में भी कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जहां सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। नैनीताल (New Lake in nainital) में टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए एक और सराहनीय प्रयास किया गया है। नैनीताल में पर्यटकों के लिए एक और नई झील तैयार हो चुकी है। जी हां, किलबरी के निकट वन विभाग ने 150 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा यह जलाशय तैयार कर लिया है। इस झील को दिसंबर माह से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। यह झील घने जंगलों के बीचों-बीच बनेगी। जलाशय की क्षमता करीब 50 से 60 लाख लीटर है। घने जंगलों के बीच बनी यह कृत्रिम झील नैनीताल में पर्यटकों का नया ठिकाना बनेगी। झील के आसपास के पार्क निर्माण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है।