Himachal
मन की व्यथा है आखिर क्यों?
Renu Renu

tricity times
राजनीति वह नहीं होती है जो दिखाई देती है राजनीति वह होती है जो दिखाई कुछ और देता है और होता कुछ और ही है,
कुछ इस तरह ही ऐसे ही कुछ तथ्य है जो हम और आपके सामने ही हुए है, जिन्हे हम लोगो ने नजर अंदाज किया है, लेकिन इससे वह नष्ट तो नहीं हो सकते है, उनका जो उद्देश्य था वह खत्म तो नहीं हुआ होगा,
आप यदि उन्हें एक साथ जोड़कर देखे तो आपको विकराल षड्यंत्र को समझने में आसानी होगी, ऐसा किसान बिल लाए ही क्यों?किसानों को सड़कों पर बैठाए ही क्यों?बहुत से किसानों के घर की बत्तियां बुझा गई क्यों?बहुत से किसान माताओं का गोद सुनी हो गई क्यों?क्या याह सिर्फ एक साजिश थी क्या? वोट पाने की राजनीति थी क्या?बस एक सवाल है क्यों?
मन की व्यथा है आखिर क्यों?
हम किसी के विरोधी नहीं हैं ,
पर क्यों?
