अखिल भारत हिन्दू महासभा की कलश यात्रा 25 से
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा की कलश यात्रा व बाल गोपाल भगवान श्री कृष्ण जी की पालकी 25 नवंबर से शुरू की जा रही है। 25 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने बाली इस कलश व पालकी यात्रा में हिंदू महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों सहित व राष्ट्रीय महासचिव निशा कटोच सहित प्रदेश के कई श्रद्धालु भाग लेंगे उन्होंने बताया कि धर्मशाला से शुरू होने बाली इस यात्रा में कांगड़ा के नौ मंदिरों का पावन जल कलशों में एकत्रित करके 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में जाकर मंदिरों के पावन जल से बाल गोपाल श्री कृष्ण भगवान जी को जलाभिषेक किया जाएगा।
25 नवंबर को धर्मशाला से यात्रा आरंभ की जाएगी। चामुंडा मंदिर, बैजनाथ मंदिर, कांगड़ा मंदिर ,बगलामुखी मंदिर बनखंडी, ज्वालामुखी मंदिर व 26 नवंबर को नयनादेवी मंदिर , चिंतपूर्णी मंदिर ,काठगड मंदिर , कोटला बगलामुखी माता मंदिरों से श्री कृष्ण भगवान जी के जलाभिषेक के लिए जल एकत्रित किया जाएगा।