Uncategorized
NPSEA कर्मचारियों की सरकार से गुहार

रेणू शर्मा tct

tricity times
NPSEA कर्मचारियों का दृढ़ संकल्प
और अपनी जिंदगी सरकारी सेवा में लगाने के बाद बुढ़ापे में कहां धक्के खाएंगे ये सब लोग सेवानिवृत हो कर। कैसे अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे ये लोग। कुछ तो सरकार को भी सोचना होगा। कुछ तो समाधान निकालना ही चाहिए। ताकि सेवानिवृत्ति के पश्चात ये सब अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए स्वाभिमान के साथ हसीं खुशी अपना जीवन यापन कर सकें। न कि बाद में अपनी जिंदगी की जरूरतों के लिए बच्चों के आगे हाथ फैलाना पड़े।
अनुबंध अवधि 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष की मांग पूरी. हो,,