Social and culturalHimachal

KBC में अरुणोदय शर्मा ने किया हिमाचल का नाम रोशन

Tct
tricity times
Renu Renu

कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में यूं तो होस्ट अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के आगे सबकी बोलती बंद हो जाती है, मगर ‘बिग बी’ (Big B) के सामने जब एक 9 साल का बच्चा आया तो महानायक भी चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी. अब आप सोच रहें होंगे कि ऐसा भला कैसे हो सकता है, मगर जनाब यह सोलह आने सच है. यकीन नही हो रहा हो तो इस खबर के साथ दिए गए प्रोमो को आप बेशक देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा-सा लड़का अपनी बातों से ‘शहशांह’ को चुप रहने पर मजबूर कर दिया.

(Kaun Banega Crorepati 13) में हिमाचल प्रदेश का रहने वाला 9 साल का एक प्यारा-सा बच्चा नजर आने वाला है. इस बच्चे का नाम है अरुणोदय शर्मा (Aronodai Sharma), जो कि बहुत ही बातूनी है. अपनी बातों से अरुणोदय किसी की भी बोलती बंद कर सकता है. इस बात का सबूत है चैनल द्वारा जारी किया गया शो का नया प्रोमो. इस प्रोमो की शुरुआत में अरुणोदय के साथ अमिताभ, हिमाचली डांस करते हुए भी दिखाई देते हैं. फिर बिग बी, अरुणोदय से कहते हैं कि आपको अरुणोदय बुलाउं या फिर…अमिताभ बच्चन की बात को काटते हुए अरुणोदय कहते हैं, ‘आप हमें कुछ भी बुलाएं, इससे क्या फर्क पड़ता है. हम तो बस यह चाहते हैं कि आप बुलाएं तो कम से कम’. इसके बाद अमिताभ मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘जल्दी से आपको खेल के नियम बता दें.’ इस पर अरुणोदय तपाक से कहते हैं, ‘सर जब आपके पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता है, तब आप खेल के नियम बताने लगते हैं, ऐसा मैंने देखा है.’ अरुणोदय की इस बात पर सभी हंसने लगते हैं.
इतना ही नहीं प्रोमो में अमिताभ बच्चन, दर्शकों से यह कहते हुए नजर आते हैं कि अरुणोदय के सामने मुंह खोलने की गलती कभी मत कीजिएगा. इस पर भी अरुणोदय मजेदार ढंग से जवाब देते हैं. अरुणोदय, अमिताभ से कहते हैं, ‘ऐसा मत कहिए सर, अगर आप मुंह नहीं खोलेंगे तो यह शो कैसे चलेगा ?’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button