विकास में जनता की सहभागिता
Renu Sharma tct

tricity times
जयसिंहपुर विधानसभा से नेत्री जग्गी गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। यहां के लोगों को आजादी के बाद पहली बार पक्की सड़क देखने को मिली ऐसा नहीं है कि गांव के लिए सडक नहीं थी लेकिन रख रखाब न होने के कारण सडक कम नाला ज्यादा लगती थी हालांकि गांव वासी पैसा इकठ्ठा कर समय समय पर रिपेयर का काम भी करवाते थे लेकिन थोड़ी सी बरसात में सड़क टूट जाती थी। रोजमर्रा का सामान लाने ले जाने के लिए कच्ची सड़क पर बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था इससे पहले गांव में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीण पथरीली उबड़-खाबड़ एवं बारिश में कीचड़ हो जाने के कारण परेशान रहते थे। ग्रामीण गांव से लेकर हाईवे तक पहुंचने के लिए परेशान होते थे। रोजमर्रा का सामान लाने ले जाने के लिए कच्ची सड़क की वजह से बहुत परेशानी होती थी। सड़क नहीं होने को लेकर बच्चे एवं बच्चियां पढ़ाई नहीं कर पाते थे पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी समस्या तब होती थी जब किसी के घर में डिलीवरी होनी होती थी। तब यह सड़क सबसे बड़ी समस्या होती थी। कई बार ऐसा देखने में आया की सड़क की दूरी तय करने के बीच में ही डिलीवरी हो जाती थी। लेकिन अब इस सड़क के पक्का होने से गांव के लोग अब आसानी से गांव से हाईवे तक पहुंच सकते हैं। ग्रामीणों ने विधायक व सरकार का जताया आभार जताया है
गांव से बहुत से लोगों ने सेना में अपनी सेवाएं दी हैं। ग्रामीण पक्की सड़क के लिए विधायक से लेकर मंत्री तक मिले लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। वही, भाजपा सरकार बनने पर गांववासी विधायक जी से मिले तथा उन्हें अपनी समस्या बताई। विधायक ने भी इस छोटे से गांव के लिए पक्की सड़क के साथ तीन छोटी बड़ी पुलियां एवं सामुदायिक भवन के नवीकरण के लिए मदद दी। गांव वासियों ने नेत्री गांव को देश की मुख्यधारा से जोडने के लिए विधायक व सरकार का धन्यवाद किया है।