HimachalJ & Kपाठकों के लेख एवं विचार

राकेश खेर मानवीय संवेदनाओं से ओत प्रोत एक शख्सियत

Suhail soni

Suhail soni

#bksood

शनि सेवा सदन दानी सज्जनों द्वारा की जा रही है दान उपदान के बारे में लोगों का अवगत करवाता रहता है ।
अभी कल ही शनि सेवा सदन में एक पोस्ट डाली थी कि फुलां देवी कड़ोल शादी शगुन योजना के तहत लगभग 75 कन्याओं को शादी का सामान नकद राशि व राशन इत्यादि दिया जा चुका है।जैसे ही एक दानी सज्जन जिनका नाम राकेश खेर जी हैं जो आधारशीला स्कूल के डायरेक्टर हैं ने पढ़ा तो उसके 3 मिनट बाद हैं उनका मैसेज आ गया कि आप व्हाट्सएप चेक कीजिए ,मैंने जैसे ही व्हाट्सएप चेक किया उनका मैसेज था कि मैं शादी शगुन योजना में ₹25000 दान मैं दूंगा ।मैंने उनसे तुरंत पूछा कि इसको फेसबुक पर ही जाहिर कर देते हैं परंतु उन्होंने एकदम सख्त लहजे में कहा कि इसे फेसबुक पर बिल्कुल मत डालिए यह शनि सेवा सदन और मेरे बीच की बात है।
परंतु पब्लिक को बेशक ना बताया जाए शनि सेवा सदन उनके इस दान से इतना अनुग्रहित महसूस कर रहा है कि पूरा दिन सोचने के बाद इस निर्णय पर पहुंचे कि हमारे जो शनि सेवा सदन ग्रुप के सदस्य हैं उन्हें तो कम से कम यह मालूम होना चाहिए कि हमारे दानी सज्जन कितने उत्सुक होते हैं दान करने के लिए।
वे दानी सज्जन कभी भी कोई पोस्ट पढ़ते हैं जो उन्हें अच्छी लगती है उनके दिल को छू जाती है तो वह उसी समय दान करने को तैयार हो जाते हैं
शनि सेवा सदन के सभी सदस्य आधारशीला स्कूल के डायरेक्टर राकेश खेर तथा उनकी पत्नी तथा स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संजय बजाज खेर

की तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने ऐसी कन्याओं के लिए दान किया जिनको इसकी अति जरूरत थी इस दान से कम से कम 5 कन्याओं का कल्याण हो जाएगा ,उनके माता पिता की चिंता दूर हो जाएगी उनके दिलो-दिमाग से शादी का कुछ बोझ हल्का हो जाएगा ।यह इतना पुण्य का कार्य है जिसे बयान नहीं किया जा सकता …. धन्यवाद श्री खेर तथा श्रीमती खेर जी🙏🙏🙏🙏शनि सेवा सदन पालमपुर
💐जय श्री कृष्णा 💐
💐जय शनि देव💐

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button