Uncategorized

गदर-2 की शूटिंग के लिए पालमपुर पहुंचे सनी देओल और अमीषा पटेल

Suhail soni

Suhail soni

-पाक बंटवारे पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर-1’ के बाद इसका दूसरा भाग भी बनने जा रहा है। शूटिंग के लिए यूनिट कांगड़ा के पालमपुर पहुंच गई है। यूनिट के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल और अभिनेत्री अमिषा पटेल भी पहुंचे हैं। नगरी के कालूंड गांव में ‘गदर-2’ की शूटिंग का रिटायर्ड प्रिंसिपल देशराज शर्मा के घर पर रिबन काटकर श्रीणगेश किया गया। यहां कुछ दृश्य फिल्माए गए। इसके बाद नगरी, धर्मशाला और योल में भी फिल्म की शूटिंग की गई। सनी और अमिषा गदर-1 जैसी लुक में ही दिख रहे हैं। पहला दृश्य सनी देओल पर फिल्माया गया। इसमें किसान की वेशभूषा में दो युवक सनी की घर के अंदर एंट्री करवाते हैं। फिल्म में कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय का मौका दिया गया,

फिल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल सनी और अमिषा पालमुपर पहुंचे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ती जाएगी, दृश्य की मांग के हिसाब से अन्य कलाकार पालमपुर और धर्मशाला पहुंचेंगे। कोरोना के चलते कोविड निशा-निर्देशों की पालना के सख्त इंतजाम किए हैं। प्रशंसकों को भी आसपास नहीं आने दिया जा रहा है। हालांकि, शूटिंग की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और सनी, अमिषा की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। लेकिन निराशा हाथ लगी। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और यूनिट स्टाफ के कोविड टेस्ट लिए हैं। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल चंद शर्मा भी शूटिंग के पहले दिन नगरी में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button