देश
पत्नी द्वारा डिटर्जेंट से लैपटॉप धोने के बाद बेंगलुरु के शख्स ने मांगा तलाक
अजय भट्टी सोलन

पत्नी द्वारा डिटर्जेंट से लैपटॉप धोने के बाद बेंगलुरु के शख्स ने मांगा तलाक
बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने अपनी पत्नी की सफाई की कथित आदतों को लेकर तलाक मांगा है। बकौल शख्स, संदिग्ध रूप से ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर से पीड़ित उसकी पत्नी ने उसके लैपटॉप-सेलफोन को डिटर्जेंट से धो दिया था। उसने कहा, “वह दिन में 6 बार नहाती है और… अपने नहाने के साबुन को साफ करने के लिए…उसके पास… अलग साबुन है।