ब्लड टेस्ट के जरिए डिप्रेशनऔर बाइपोलर डिसऑर्डर की जांच संभव, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने किया दावा
चंडीगढ़ मीनाक्षी सूद
ब्लड टेस्ट के जरिए डिप्रेशनऔर बाइपोलर डिसऑर्डर की जांच संभव, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने किया दावा
अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ब्लड टेस्ट का पता लगाया है, जो अवसाद से पीड़ित लोगों के लिए नई आशा की किरण है.
आपने ब्लड टेस्ट के जरिए अलग-अलग बीमारियों का पता लगाने के बाद जरूर सुनी होगी. मगर मानसिक रोगों का पता लगाने के लिए मनोवैज्ञानिक की मदद ली जाती है. लेकिन अगर आपसे यह कहा जाए कि ब्लड टेस्ट के जरिए मानसिक रोगों का भी पता चल लगाया जा सकता है तो आप क्या कहेंगे? जाहिर है आपको आश्चर्य होगा. मगर यह बात पूरी तरह से सत्य है. दरअसल, अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की है जिसमें ब्लड टेस्ट के जरिए डिप्रेशन और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी मानसिक बीमारियों का पता लगाना आसान हो जाएगा। यह ठीक वैसे ही है जैसे ब्लड टेस्ट के जरिए डायबिटीज, थायराइड और कोलेस्ट्रॉल जैसी कई बीमारियों का पता लगाया जाता है।
Great