Breaking newsChandigarhHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabSocial and culturalदेशपाठकों के लेख एवं विचार

खुदीराम बोस

 

Tct Renu Sharma

Tct
tricity times

खुदीराम बोस – ये सबसे नौजवान स्वतंत्रता संग्रामी रहे है. स्वतंत्रता की लड़ाई के शुरुवाती दौर में ही ये उसमें कूद पड़े थे. बचपन से देशप्रेम के चलते इन्होने आजादी को ही अपनी मंजिल बना ली थी. उन्हें शहीद लड़का कहके सम्मान दिया जाता है. स्कूल में पढ़ने के दौरान खुदीराम ने अपने टीचर से उनका रिवाल्वर मांग लिया था, ताकि वे अंग्रेजो को मार सकें. मात्र 16 साल की उम्र में इन्होने पास के पुलिस स्टेशन व् सरकारी दफ्तर में बम ब्लास्ट कर दिया. जिसके 3 साल बाद इन्हें इसके जुल्म में गिरफ्तार किया गया, और फांसी की सजा सुने गई. जिस समय इनको फांसी हुई थी, इनकी उम्र 18 साल 8 महीने 8 दिन थी. जन्म 3 दिसम्बर 1889 जन्म स्थान हबीबपुर मृत्यु 11 अगस्त 1908 कलकत्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button