डॉ रामकुमार सूद चेयरमैन फूलां देवी ठाकुरदास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट ने टांडा मेडिकल कॉलेज के एंट्रेंस पर रेन शेल्टर लोगों की सेवा में किया समर्पित
#BkSood chief Editor
आज डॉ रामकुमार सूद चेयरमैन फूलां देवी ठाकुरदास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट ने टांडा मेडिकल कॉलेज के एंट्रेंस पर रेन शेल्टर लोगों की सेवा में किया समर्पित
फूलां देवी ठाकर दास कड़ोल चेरिटेबल ट्रस्ट कंडबाड़ी ने TMC टांडा कांगड़ा के बाहर यात्रियों /मरीजों की सुविधा के लिए रेन बनवाया है।यह रेन शेल्टर फुलां देवी ठाकुरदास कड़ोल के चेयरमैन डॉ रामकुमार सूद ने बनवाया।
डॉ राम सूद बताया कि ट्रस्ट द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज के बाहर यात्रियों तथा मरीजों की सुविधा के लिए एक रेन सेंटर बनाया गया है। काफी वर्षों से यात्री तथा मरीज rain shelter ना होने की वजह से परेशान रहते थे तथा बरसात व गर्मी के दिनों में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
बहुत से स्थानीय निवासियों ने ट्रस्ट से संपर्क किया तथा वहां पर एक पर रेन शेल्टर बनवाने की प्रार्थना की जिसे ट्रस्ट ने कबूल करके एक शानदार रेन शेल्टर बनवा दिया है जो आज लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि फुलां देवी ठाकुर दास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट जन कल्याण के विभिन्न कार्य स्थानों पर करवाता आ रहा है ,जिसमें ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर को सहायता देना, एंबुलेंस प्रदान करना ,अन्नपूर्णा सोसाइटी को सहायता देना ,शनि सेवा सदन को सहायता देना ,जगह-जगह बेंच लगवाना,लोगों को इलाज बच्चों को पढ़ाई तथा बुजुर्गों को दवाई के लिए सहायता देना ,असहाय और दिव्यांग लोगों के लिए पेंशन का प्रबंध करना आदि आदि कार्य चैरिटेबल ट्रस्ट कर रहा है जिसके एकमात्र सूत्रधार डॉ राम कुमार सूद है जिन्होंने अपनी माता तथा अपने पिताश्री की याद में यह ट्रस्ट बनाया है तथा वह अपनी जेब से हजारों लोगों की सहायता कर रहे हैं।
डॉ रामकुमार सूद पालमपुर क्षेत्र के ही नहीं बल्कि जिला कांगड़ा व हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दानी सज्जनों में से एक हैं जो हर महीने लोगों की सहायता के लिए हजारों रुपए खर्च करते हैं तथा लोगों को दुख दर्द को बांटने की हर कोशिश करते करते हैं।
आज इस रेन शेल्टर के उद्घाटन के पश्चात डॉ राम कुमार सूद ने बताया कि जब वह यहां पर अस्पताल में सर्विस करते थे उस समय उन्होंने यहां पर वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर सैकड़ों पेड़ लगवाए थे जो आज बहुत बड़े पेड़ हो गए हैं तथा पर्यावरण के लिए वरदान सिद्ध हो रहे हैं ।इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब वह यहां पर थे तो यहां पर सुविधाओं का बहुत अभाव था परंतु जितने वर्ष भी वे यहां रहे उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपने सोर्सेस तथा अपनी जेब का भरपूर प्रयोग किया और अपनी तरफ से दान देकर भी बहुत से कार्य करवाएं तथा अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके बहुत से कार्य अन्य विभागों से भी करवाए और शायद यह भी एक कारण रहा होगा कि आज यहा पर एक इतना बड़ा मेडिकल इंस्टिट स्थापित हो सका है ।
उदघाटन समारोह में नगरोटा के विधायक अरुण कूका मेहरा सीएसआईआर के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर अनिल सूद ,डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर भानु अवस्थी , स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्ट डॉ विनय महाजन पालमपुर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती राधा सूद, ब्लड बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल सूद, व्यापार मंडल पालमपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर वालिया, India reporter today ,तथा Himachal reporter के chief editor राजेश सूर्यवंशी ,डॉ रामकुमार सूद की बहन श्रीमती सुशीला सूद, उनके अन्य रिश्तेदार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे