PunjabBreaking newsChandigarhHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaताजा खबरेंदेश

378 दिनों के बाद खत्म हुआ किसान आंदोलन, 11 दिसंबर को होगी ‘घर वापसी’

Renu sharma tct

tct
tct

378 दिनों के बाद खत्म हुआ किसान आंदोलन, 11 दिसंबर को होगी ‘घर वापसी’

किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि अहंकारी सरकार को झुका कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ स्थगित हुआ है। मोर्चे खत्म हो रहे हैं। 11 दिसम्बर से घर वापसी होगी।

देश का सबसे लंबा चला किसान आंदोलन स्थगित (Farmers Protest called off) हो गया है। 378 दिनों बाद किसान (Farmer) अपनी घर वापसी को तैयार हो गए हैं। केन्द्र सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद किसान संगठनो की तरफ से गुरुवार को आंदोलन स्थगित कर दिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में चर्चा के बाद इस फैसले का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही, 11 दिसंबर को किसान अपने घर लौट जाएंगे।

आंदोलन खत्म नहीं स्थगित हुआ

किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) ने कहा कि अहंकारी सरकार को झुका कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ स्थगित हुआ है। मोर्चे खत्म हो रहे हैं। 11 दिसम्बर से घर वापसी होगी। राजेवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा बरकरार रहेगा। हर महीने 15 तारीख को बैठक होगी। किसानों के मुद्दे पर आंदोलन जारी रहेगा। चुनाव में उतरने सवाल पर कहा कि मोर्चा चुनाव नहीं लड़ेगा।’

मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर होगा आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्च इसे बड़ी जीत करार देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो फिर से आंदोलन होगा। मोर्चा ने कहा कि इसके जैसा आंदोलन न कभी हुआ और न होगा।

हन्नान मोल्लाह बोले किआजादी के बाद यह सबसे बड़ा आंदोलनहुआ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button