Uncategorized

मलाणा में शराब और मांस पर पंचायत ने रोक लगा दी न मानने वालों पर होगा जुर्माना

Naval Thakur tct

Naval Thakur tct

मलाणा में शराब और मांस पर पंचायत ने रोक लगा दीन मानने वालों पर होगा जुर्माना

देश मे मलाणा के बारे में हर कोई जानना चाहता है क्योंकि यहां का इतिहास और संस्कृति अपने आप मे खास है । लेकिन अब मलाणा में शराब और मासांहार पर प्रतिबंद लग गया है। न कोई शराब या मांस खा कर यह घूम सकता है न ही कोई यंहा अंडा ,मछली मांस शराब भेज सकता है। अगर ऐसा करता हुआ कोई पकड़ा गया तो उससे जुर्माना बसूला जाएगा। शायद यह नया आदेश सुन कर आप भी हैरान हो रहे होंगे कि आखिर कल तक तो जो होता था आज एक दम बन्द कैसे हो गया। किसने जारी किया यह फ़रमान। क्यों करना पड़ा मलाणा में शराब और मांस प्रतिबंद। तो हलचल प्लस tv में आपको बता दे कि यह फैसला मलाणा पंचायत ने जारी किया है। बीते कुछ साल से बार बार आगजनी की घटना को लेकर लोगो ने देवता जमलू के दरबार मे अरदास की तो देववाणी में गुरु ने आगजनी के पीछे का कारण लोगो मे बढ़ता आधुनिकता वाद और शराब,मांस बताया। इसके सेवन से लोग अपने ऊपर संयम नही रख पा रहे है जिसके कारण देवता के स्थान से पवित्रता कम हो रही है। अब सभी ग्रामवासियों ने देव आदेश अनुसार पंचायत में फैसला पास किया है कि मलाणा गांव के भीतर न कोई शराब पियेगा न बेचेगा ।न मासांहार का प्रयोग करेगा। अगर कोई मांस शराब का सेवन करता हुआ पाया गया तो पहली बार 1100 का फाइन होगा दूसरी बार मे उसको गांव से हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा। जो शराब या अंडा,मांस,मछली बेचता पकड़ा गया उसपर 10000 का जुर्माना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button