हिमाचल में हेलीटैक्सी को नहीं मिल रहीं सवारियां, पांच दिन में मिले सिर्फ 12 यात्री
- Anil Sood

हिमाचलमें हेलीटैक्सी को नहीं मिल रहीं सवारियां, पांच दिन में मिले सिर्फ 12 यात्री
मंडी: हिमाचल में सैलानियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए शुरू की गई हैलीटेक्सी को अब सवारियां नहीं मिल रही है। पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है कि दस सीटर हेली टैक्सी में नौ से लेकर 13 दिसंबर तक पांच दिनों में सिर्फ 12 यात्री ही हेलीटेक्सी के लिए उपलब्ध हो पाए हैं। इन यात्रियों ने चंडीगढ़ से धर्मशाला और कुल्लू के लिए सफर किया था।
इस समय चंडीगढ़, शिमला, मंडी, धर्मशाला, रामपुर के लिए हेली टैक्सी सुविधा चल रही है। शिमला से मंडी के लिए सुबह 9.50 पर जो 10.25 पर मंडी पहुंच रही है। दस मिनट रुकने के बाद सुबह 10.35 पर धर्मशाला के लिए रवाना हो रही है। जो 11.10 पर धर्मशाला पहुंच रही है। सुबह साढ़े 11 बजे धर्मशाला से मंडी के लिए दोबारा रवानगी होने पर दोपहर 12.5 मिनट पर मंडी पहुंच रही है। सभी स्थानों के लिए किराया 3665 रुपये निर्धारित किया गया है।