एंटरटेनमेंट

बप्पी लहरी को धनतेरस पर मिला सोने का टी-सेट, Photos देखकर चौंके फैंस

इन दिनों देश में त्योहार का माहौल है, इस मौके पर आम से लेकर खास तक हर कोई जश्न मनाता नजर आ रहा है। धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर हर कोई बर्तन से लेकर सोना तक खरीदता नजर आ जाता है लेकिन इस खास दिन पर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) को कुछ अलग ही तोहफा मिला है। उन्हें धनतेरस के मौके पर एक टी-सेट मिला है, ये मामूली नहीं बल्कि सोने का टी-सेट है। जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है, इसके साथ ही सोने से लदे बप्पी लहरी की फोटो सोशल मीडिया पर सभी को चौंका रही है।

पत्नी से जाहिर की इच्छा

दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी के सोने को लेकर प्यार के बारे में सब जानते हैं। वहीं, हाल ही में धनतेरस के मौके बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘आज धनतेरस पे मैंने मेरी पत्नी से कहा कि मेरे लिए एक सोने का टी-सेट ले आए। मैंने एक खूबसूरत टी सेट देखा था, जिसे मैं खरीदना चाहता था, इसलिए वो बाजार गई और सोना खरीदने के इस खास मौंके पर वो मेरे लिए टी-सेट ले आई’। उन्होंने कहा- ‘इस बार गोल्ड चेन नहीं लेंगे, गोल्ड का सबकुछ तो है ही। मुझे लगा कि इस बार टी-सेट और कप प्लेट अच्छा रहेगा’।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

 

फोटोज देखकर चौंके थे फैंस

धनतेरस के मौके पर बप्पी लहरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सोने से लद कर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। उन्होंने लिखा- ‘आपकी जिंदगी खुशियों और सोने से भरी रहे’। सोने को लेकर अपने प्रेम के बारे में बात करते हुए बप्पी दा कहते हैं कि ‘मुझे गोल्ड मैन कहलाने में गर्व है। सोना मेरे लिए लकी है। मैंने जब सोना पहनना शुरू किया तो मेरे गाने हिट होने लगे’।
 

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button