*Tricity times news bulletin 30 December 2023*

Tricity times news bulletin
30 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स समाचार
आज 30 दिसम्बर, 2023 शनिवार पौष माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) Tricity times news bulletin 30 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) कांगड़ा बाजार में गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक ने सैर पर निकले व्यापारी को कुचला ! व्यापारी कांगड़ा शहर का एक दुकानदार था ! प्राप्त सूचना के अनुसार हँसमुख स्वभाव के व्यापारी सोनू भल्ला रोजाना की भांति शाम की सैर पर निकले थे और कांगड़ा की एक गैस एजेंसी के आगे से गुजर रहे थे ! ठीक उसी समय एजेंसी में कार्यरत ट्रक चालक ने एकाएक अपने वाहन को बैक करना शुरू कर दिया और सोनू भल्ला को अपनी चपेट में ले लिया ! आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में सोनू भल्ला को राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कालेज पहुंचाया किन्तु डॉक्टर उन्हें बचा पाने में कामयाब नहीं हो सके ! व्यापारी की मौत से समूचे कांगड़ा शहर में शोक की लहर दौड़ गई है!
2) नालागढ़ : प्रदेश और देश की अधिकांश जनता नरेंद्र मोदी को ही अपने प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है ! भले ही हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक रिवाज नहीं टूटा हो लेकिन कॉंग्रेस सरकार के एक साल के निराशाजनक प्रदर्शन से जनता बेहद गुस्से में है ! – – – जयराम ठाकुर
3) फख्र के पल : जिला मंडी की बेटी रश्मि की नियुक्ति 2021 के एचपीएस बैच में, अभी मंडी में ही प्रोबेश्नरी पुलिस अधिकारी के रूप में देंगी अपनी सेवाएं।
4) इच्छी ( कांगड़ा) :
छा गई कांगड़ा की कुड़ी !
कांगड़ा के साथ लगते गांव इच्छी की नन्ही बेटी जानवी चौधरी द्वारा गाए गए एल्बम “छुट्टी आइजा फौजिया” के टाइटल सांग को बहुत पसन्द किया जा रहा है !
जानवी चौधरी ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला है.!
5) एक और मील का पत्थर (पपरोला) : राजीव गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला में उच्च स्तरीय ट्रेंनिंग कोर्सेज हुए शुरू
Tct राष्ट्रीय
■ पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 15000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
■ केंद्र, असम सरकार और उल्फा ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद को समाप्त करने के लिए त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
■ केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय पारगमन प्रणाली का शुभारंभ किया।
■ केन्द्र सरकार ने अगले वर्ष में जनवरी से मार्च की अवधि के लिए दो लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर 20 आधार अंक तक बढ़ाई।
■ उत्तर भारत में घने कोहरे से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
■ 2024 के लिए भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर आज सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जारी करेंगे।
■ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से देश में 57 लाख से अधिक पटरी दुकानदारों को मिला लाभः हरदीप सिंह पुरी।
■ युवाओं को रोजगार प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
■ चन्द्रमा के दक्षिण ध्रुव पर यान उतारने वाला भारत विश्व में पहला देश बना : इसरो।
■ मशरूम के तत्वों में कोविड-19 और अन्य इंफ्लुएंजा की चुनौतियों से निपटने की क्षमता : विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय।
*🌏 अंतरराष्ट्रीय*
■ अमरीका में डोनाल्ड ट्रम्प को अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए अयोग्य घोषित किया।
■ लेबनान से लगी सीमा से हिज्बुल्लाह का सफाया कर देगा इस्राइल।
■ हमास का एक शिष्टमंडल संघर्ष विराम की योजना पर विचार-विमर्श के लिए कल काहिरा पहुंचा।
*🚩 राज्य समाचार*
■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए आज 6 वंदेभारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे।
■ सहकारिता मंत्री अमित शाह गांधीनगर में आज भारतीय राष्ट्रीय सहकारिता डेयरी परिसंघ लिमिटेड के नए कार्यालय-भवन की आधारशिला रखेंगे
■ महाराष्ट्र सरकार ने ड्रोन मिशन स्थापित करने की दी मंजूरी, आईआईटी-बम्बई में होगा मुख्यालय
*🏀 खेल जगत*
■ भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट-टीमों के बीच दूसरा मैच आज, वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर बाद डेढ़ बजे से शुरू होगा मैच
■ ‘हमारे पास अभी पुजारा से बेहतर बल्लेबाज नहीं’, शर्मनाक हार के बाद फूटा हरभजन का गुस्सा; रहाणे को ड्रॉप करने पर भी उठाए सवाल
■ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराया: सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; कमिंस के टेस्ट में 250 विकेट पूरे
■ टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 पॉइंट्स कटे, छठे नंबर पर खिसकी; मैच फीस का 10% फाइन!