Breaking newsChandigarhHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkula

जीरकपुर में इन दिनों ट्रैफिक जाम से वाहन चालक खासे परेशान हैं।

Chandigarh :Meenakshi sood

tct
tct

ट्रैफिक जाम के चलते एक किमी तय करने में लग रहे दो घंटे, यह है वजह
जीरकपुर में इन दिनों ट्रैफिक जाम से वाहन चालक खासे परेशान हैं।
अंबाला-दिल्ली जाने के लिए जीरकपुर से होकर गुजरना किसी आफत से कम नहीं है। यहां एक किलोमीटर का सफर तय करने में दो-दो घंटे का समय लग रहा है। जाम के चलते यहां हर समय हजारों वाहन ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। यहां न तो ट्रैफिक सिस्टम है और न ही इसका कोई वैकल्पिक हल निकाला जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत चंडीगढ़ में कार्यरत लोगों को हो रही है जो रोजाना जाम में फंसकर अपने दफ्तर में समय पर नहीं पहुंच पाते। यही हाल  सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों का है जो जाम में फंसने की वजह से रोजाना परेशान हो रहे हैं।

इन दिनों जीरकपुर में जहां एक तरफ अंडरपास का काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ ट्रक यूनियन का धरना जारी है, जो लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी पंजाब की तरफ से अंडरपास का काम किया जा रहा है। यह काम होटल रमाडा से करीब 20 मीटर पहले चल रहा है। मुख्य मार्ग पर 20 फीट चौड़ा गड्ढा खोदा गया है जिस कारण वाहनों को निकलने के लिए केवल 10 फीट का रास्ता रह गया है। सड़क इतनी तंग हो गई है कि दो वाहनों का एक साथ निकलना मुश्किल है। इस कारण यहां रोजाना ट्रैफिक जाम लग रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button