कालका से शिमला 2 लाख में पहुंची 108 यात्रियों को लेकर विस्तादोम ट्रेन
Bksood chief editor

चंडीगढ़ के साइक्लिंग ग्रुप दिल से के सदस्य अमनदीप सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में सुबह के समय साइक्लिंग करने वालों का हमारा ग्रुप है। सबने टॉय ट्रेन से शिमला घूमने का प्रोग्राम बनाया। आईआरसीटीसी के जरिये 108 लोगों के लिए ट्रेन बुक की। यह पहली बार है जब इतने बड़े ग्रुप के लिए पूरी ट्रेन बुक हुई
कालका शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक से होकर रविवार को पहली बार चार्टर्ड ट्रेन शिमला पहुंची। चंडीगढ़ के ‘दिल से साइक्लिंग ग्रुप’ ने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी के जरिये करीब 2 लाख 15 हजार में यह पूरी ट्रेन बुक करवाई थी। ट्रेन सुबह 5.30 पर कालका से रवाना हुई और 10.30 पर शिमला पहुंची। शाम 4.50 पर ट्रेन शिमला से कालका लौट गई।
ग्रुप में ब्रिगेडियर, कर्नल, डॉक्टर, टीचर, बिजनेसमैन, स्टूडेंट्स सभी वर्गों के लोग और उनके परिजन शामिल हैं। कालका से शिमला आते हुए रेलवे की ओर से चायपान भी करवाया गया। लौटते हुए धर्मपुर में खाने का बंदोबस्त है। ट्रेन में पारदर्शी छत वाले 4 विस्ताडोम सीटी कोच, 2 डीलक्स एफसीजेड कोच और एक एफसीजेडएलआर कोच लगाया गया था।