हिमाचल में शीतलहर से जीवन अस्त व्यस्त, 22 दिसंबर से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार
Anil Sood

हिमाचल प्रदेश में भले ही मौसम खुल गया हो, कड़ाके की ठंड से भी हल्की राहत मिली हो लेकिन दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश में जलोड़ी दर्रा से सोझा तक एनएच 305 और 40 के करीब सड़कें अभी भी बहाल नहीं हो पाई हैं। कुल्लू और केलांग के बीच बस सेवा बंद रही। अटल टनल रोहतांग के लिए केवल फोर-बाई-फोर वाहन में सवार पर्यटकों को ही सुरंग के माध्यम से लाहौल घाटी में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।
प्रदेश भर में 21 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा लेकिन 22 से दोबारा बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में भी हल्का सुधार हुआ है। मौसम विभाग ने शिमला, सोलन, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में सोमवार को भी ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है।