Breaking newsHimachalताजा खबरें

सुलाह में जल जीवन मिशन में व्यय हो रहे 75 करोड़ : परमार* *मैंझा में बनेगा नेचर और एम्यूजमेंट पार्क, 4 करोड़ व्यय करने की योजना* *घराणा में 20 लाख से बनेगा गैंग हट*

Bksood chief editor

Bksood chief editor

*सुलाह में जल जीवन मिशन में व्यय हो रहे 75 करोड़ : परमार*

*मैंझा में बनेगा नेचर और एम्यूजमेंट पार्क, 4 करोड़ व्यय करने की योजना*

*घराणा में 20 लाख से बनेगा गैंग हट*

पालमपुर, 22 दिसंबर :-विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने बुधवार को ग्राम पंचायत घराणा में 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले वन विभाग के गैंग हट का शिलान्यास और 10 लाख से राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नयें भवन का लोकार्पण भी किया।
घराणा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने इलाके के लोगों वन विभाग के विश्राम गृह और स्कूल के नयें भवन की बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग पूरा करने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि सुलाह विधान सभा क्षेत्र में 13 विलेज फारेस्ट मैनेजमेंट सोसाइटियों के माध्यम से भी विभिन्न कार्यों पर 10 करोड़ से अधिक राशि व्यय की जायेगी। उन्होंने कहा कि घराणा विलेज फारेस्ट मैनेजमेंट सोसाइटी को भी पौधरोपण, भू संरक्षण एवं लैंटाना उन्मूलन इत्यादि कार्यों के लिये भी 50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
परमार ने कहा कि वन विभाग द्वारा 6 जल भण्डारण साइटों को विकसित करने के लिये 83 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैंझा के पास नेचर पार्क बनाने के लिए 2 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे और एडीबी के सहयोग से पर्यटन विभाग ने यहां एम्यूजमेंट पार्क बनाने के भी 2 करोड़ रुपये व्यय करने की सहमति दी है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा धीरा में सामुदायिक भवन बनाने पर 25 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे और इसके लिये 10 लाख जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि खैरा में जल संरक्षण ढांचा बनाने के लिये 20 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
परमार ने कहा कि सुलाह में हलके में जल जीवन मिशन में पेयजल योजनाओं के सुधार और निर्माण पर लगभग 75 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ब्रिकस में 35 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में घराणा के लिये उठाऊ पेयजल योजना लाहडू- भंवार पर 1करोड़ 44 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना लाहडू-बच्छवाई ने निर्माण पर भी 2 करोड़ 46 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इस योजना का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को घराणा-अलसा सड़क कार्य आरम्भ करने के आदेश दिये। उन्होंने सेरस सड़क के लिये 10 लाख, राजकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिये 11 हजार, विभिन्न महिला मंडलों को 11-11 हजार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, घराणा के प्रधान सुरेश कुमार, बीडीसी के उपाध्यक्ष राजेश मेहता, सुनील पठानिया, प्रताप पठानिया, बीडीसी सदस्य संसार चंद और अनिल कुमार, रमेश परिहार, बीना राणा, डॉ प्रीतम पठानिया, विकास धीमान, विजय कुमार, प्रेम सिंह, मदन ठाकुर, रंजीत सिंह, एसडीएम डॉ आशीष, शर्मा, एसीएफ अरुण कुमार, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विद्यालय के अध्यापक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Anil Dhiman APRO Palampur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button