भाजपा कार्यकर्ता 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री की मंडी रैली को सफल बनाने के लिए तैयार हो जाएं :- प्रवीण शर्मा पूर्व विधायक पालमपुर
Bksood chief editor

भारतीय जनता पार्टी मण्डल पालमपुर के तमाम पदाधिकारी एवं दायित्ववान कार्यकर्ता मतदान केन्द्रश: प्रवास कर 27 दिसम्बर को छोटी काशी स्थित मण्डी में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुट जायें । यह आवाहन करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य प्रवीन कुमार ने भाजपा मण्डल पालमपुर से सबंधित तमाम कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जैसा भाजपा मण्डल ने मण्डी के प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए टारगेट तय किया है इसे कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर उतारने के लिए मतदान केन्द्र में बैठक कर संख्या निर्धारित की जाए । पूर्व विधायक ने तर्क के साथ कहा कि जव अपनी इतनी अपार व्यस्तताओं के बावजूद मुख्यमंत्री महोदय प्रधानमन्त्री जी के इस तय कार्यक्रम का निमंत्रण देने स्वयं पालमपुर पहुंचे तो ऐसे में हम सभी की भी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि मुख्यमंत्री के इस तरह के बडपन की तरह हम भी घर घर जाकर कार्यकर्ताओं सहित उन सभी माताओं , बहनों ,बुजुर्गों व नौजवान साथियों को भी निमंत्रण दें जिन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार के गौरवमयी 4 वर्षों के स्वर्णिम शासनकाल के माध्यम से अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यक्तिगत लाभ उठाया है । इसी के साथ पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से पंचायती राज प्रणाली के तहत चुने हुए तमाम जन प्रतिनिधियों , महिला व युवक मण्डलों , स्वयं सहायता समूहों व सभी एन जी ओ को भी निमंत्रण देने का आग्रह किया है। पूर्व विधायक ने दावे के साथ कहा कि यह हिमाचल के इतिहास में पहली बार होगा कि कोई प्रधानमन्त्री 27 दिसम्बर को मण्डी के पड्डल मैदान में 11000 करोड़ के उदघाटन व शिलान्यास करके प्रदेश के गतिशील एवं कर्मशील मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर को चार वर्षों के सफलतम कार्यकाल का उपहार देगें ।