HimachalBreaking newsताजा खबरें
पालमपुर वूल फेडरेशन के अध्यक्ष, त्रिलोक कपूर ने मौलीचक में 10 लाख रुपये की लागत से मैदान के विस्तार कार्य का भूमि पूजन किया।
Bksood chief editor


tricitytimes.com
पालमपुर, 24 दिसंबर :- वूल फेडरेशन के अध्यक्ष, त्रिलोक कपूर ने मौलीचक में 10 लाख रुपये की लागत से मैदान के विस्तार कार्य का भूमि पूजन किया।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि उन्होंने आज मौलीचक, बन्ड़विहार, आरठ, अप्पर डाढ़, जिया, बड़सर, पंचायत के लोगों के साथ को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बैठकों में भाग लिया और लोगों को रैली को लेकर निमंत्रण दिया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के स्वर्णिम चार वर्ष पूरे होने मंडी में आयोजित होने वाली रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र से 42 बसों के माध्यम से लोग मंडी रैली में पहुंचेंगे।
