Mandi /Chamba /KangraMorning news

*Tricity times morning news bulletin 06 December 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 06 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 दिसम्बर, 2023 बुधवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* अहंकार, झूठ, निराशावाद और अज्ञानता से खुश रहें वो लोग…’, हिंदी हार्टलैंड में जीत के बाद विपक्ष पर पीएम मोदी का वार

*2* पीएम मोदी ने कहा ‘ये लोग अहंकारी हैं, अभी और हालात खराब होंगे’; पीएम ने कहा, ‘जनता को इन विभाजनकारियों से बचना होगा’, विपक्ष पर जोरदार हमला

*3* राजस्थान में 9-10 दिसंबर तक मुख्यमंत्री का फैसला करेगी BJP, इसी दिन हो सकती है विधायक दल की बैठक

*4* राजस्थान में ‘नोटा का वोट बैंक’ बढ़ा, 13 सीटों पर हार-जीत के अंतर से अधिक NOTA पर मतदान

*5* राजस्थान के नए CM की रेस, 8 बार के विधायक कालीचरण सराफ का दावा- वसुंधरा से 70 MLA मिले, वे जहां गईं वहां भाजपा जीती

*6* कांग्रेस हाईकमान करेगा नेता प्रतिपक्ष पर फैसला, विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों ने लिया फीडबैक, जुबैर खान ने हार पर उठाए सवाल

*7* करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने जयपुर में उनके घर में घुसकर मारी गोली

*8* मध्य प्रदेश में हार के बाद दिग्विजय ने EVM पर ठीकरा फोड़ा, कहा- बैलेट में 199 सीटों पर थी बढ़त

*9* MP में CM को लेकर काउंटडाउन, प्रह्लाद पटेल ने कहा- दिग्विजय की उम्र ज्यादा, EVM की जगह गरीब कल्याण पर चर्चा करें

*10* मध्यप्रदेश: अटकलों के बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- मैं CM का दावेदार नहीं,शिवराज ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते बीजेपी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा

*11* तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं, मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा रहा…,’ शायरी के साथ बोले नरोत्तम मिश्रा

*12* I.N.D.I.A की बैठक टली, अब दिसंबर के तीसरे हफ्ते में, ममता-नीतीश समेत कई नेताओं ने शामिल होने से इनकार किया था

*13* हार का साइड इफेक्ट! स्टालिन व्यस्त, नीतीश नासाज, ममता के घर में शादी, कांग्रेस के बुलावे के बावजूद I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक टली

*14* रेवंत तेलंगाना में कांग्रेस के अभियान का चेहरा थे. इन्हें राहुल का भी समर्थन प्राप्त है. यही वजह है कि रेवंत सीएम के लिए पहली पसंद हैं, लेकिन चर्चा है कि वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया

*15* TMC बोली- कांग्रेस जमींदारी मानसिकता के चलते हारी, मुखपत्र में लिखा- चार राज्यों में हार का असर I.N.D.I.A गठबंधन पर पड़ेगा

*16* लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश, ये पास हुआ तो कश्मीरी पंडितों को संसद में 2 और PoK विस्थापितों को 1 सीट रिजर्व होगी

*17* 180 एकड़ जमीन पर प्लांट, हजारों नौकरियां, अर्थव्यवस्था को बूस्ट और चीन को झटका… भारत आ रही जापान की सबसे बड़ी कंपनी

*18* भारत में टीडीके के आने से नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे और आईटी प्रोफेशनल्स को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा. टीडीके के भारत में एपल सेल का प्रोडक्शन करने से देश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा

*19* तमिलनाडु में मिचौंग चक्रवात से भारी बारिश, घरों में घुसा पानी, सड़कों पर चल रहीं नाव

*20* अबतक का सारा रिकॉर्ड तोड़ कर भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार, अडाणी के शेयरों की पिछले दो दिनों से बंपर बढ़त चल रही है

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

पहाड़ों की रानी हर किसी के लिए सबसे रोमांचक छुट्टियाँ बिताने की जगह है। दिल्ली/एनसीआर और आसपास के अन्य राज्यों में रहने वाले छुट्टियों के शौकीनों के बीच शिमला सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है। ज्यादातर लोग दो से तीन दिन के लिए ही शिमला आते हैं

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button