Big breaking,,पंजाब के मुख्यमंत्री ने कपूरथला बेअदबी मामले पर बोलाकि वहां पर बेअदबी नहीं हुई थी,IG जालंधर रेंज में एक बार नहीं कई बार माफी मांगी कि युवक की हत्या की गई वह युवक भूखा था रोटी चुराने आया था बहुत ही दुखद घटना हमें ऐसे मामलों में बहुत एहतियात बरतनी चाहिए।
Renu sharma

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कपूरथला बेअदबी मामले पर बोलाकि वहां पर बेअदबी नहीं हुई थी,IG जालंधर रेंज में एक बार नहीं कई बार माफी मांगी कि युवक की हत्या की गई वह युवक भूखा था रोटी चुराने आया था बहुत ही दुखद घटना हमें ऐसे मामलों में बहुत एहतियात बरतनी चाहिए।
बच्चे को बुरी तरह से पीटा गया और उसके मौत हो गई उसके गर्दन पर तलवारों के कई वार निकले पंजाब के आईजी जालंधर रेंज की इस बात के लिए तारीफ करनी पड़ेगी कि उन्होंने इस मामले में एक बार नहीं दो तीन बार माफी मांगी कि किस तरह से एक बेकसूर इंसान की जान चली गई।।
धार्मिक उन्मादता में इस तरह की उत्तेजना तथा लिंचिंग बिल्कुल सही नहीं धार्मिक गुरुओं को इस मामले में आगे आकर लोगों को समझाना चाहिए की इस तरह के लिंचिंग की वजह कोई कितना भी कसूरवार को उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए कानून अपना काम करें न्याय का फैसला सड़कों से या लाठी-डंडों या तलवारों से नहीं किया जा सकता