Breaking newsChandigarhHaryanaHimachalUncategorized
Campus interview in ITI Solan
बी के सूद चीफ एडिटर

हिमाचल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 29 दिसंबर को कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview ) से 313 युवाओं को नौकरी दी जाएगी। यह कैंपस साक्षात्कार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन (ITI Solan) में 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे। कैंपस साक्षात्कार में 9 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सोलन द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में 29 दिसंबर, 2021 को विभिन्न निजी कंपनियों (Private Companies) एवं मैसर्ज एसबीआई जीवन बीमा 313 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्का