ताजा खबरेंHimachal

RTI Activist प्रेम सिंह टँगनिया ने प्रधान सचिव राजस्व विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला को शिकायत पत्र सौपा।

Ajay Bhatti

Ajay Bhatti reporter tct

(हिमाचल टैक्सी यूनियन) पुराना बस स्टैंड सोलन हि.प्र.के पदाधिकारियों व यूनियन में कार्य कर रहे समस्त टैक्सी मालिकों द्वारा दिनाँक 02.08.2021,से पूर्व पिछले कई दशकों से अपनी टैक्सी यूनियन का संबंधित विभाग में पंजीकरण करवाए बगैर, व यूनियन के नाम से “लैटर पैड” छपवा कर अनैतिक रूप से ब्यवसाय करके सरकारी खजाने में प्रति वर्ष लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही थी।मैने Rti व शिकायत पत्रों के माध्यम से इस मामले को उजागर किया है।तथा इस मामले की शिकायत मैंने प्रधान सचिव राजस्व विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला को की है।तथा उनकी छाया प्रतियाँ मां मुख्यमंत्री हि.प्र.,प्रधान सचिव परिवहन बिभाग,आयुक्त इनकम टैक्स/आबकारी कराधान विभाग हिमाचल प्रदेश इत्यादि को भी प्रेषित की हैं।ताकि सरकारी राजस्व व टैक्स की चोरी करने वाले टैक्सी यूनियन व टैक्सी मालिकों से इन्कम टैक्स व सर्विस टैक्स इत्यादि की चोरी करने वालों से भरपाई की जा सके।इस मामले को मैनें Rti व शिकायत पत्रों के माध्यम से उजागर किया था।धन्यवाद।भवदीय:-Rti कार्यकर्ता प्रेम सिंह टँगनियाँ सोलन हिमाचल प्रदेश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button