हिमाचल में अब ऑनलाइन मिलेगी आरटीआई की जानकारी

Bksood chief editor

tricitytimes.com
हिमाचल में अब ऑनलाइन मिलेगी आरटीआई की जानकारी।
कार्यालयों में सूचना प्राप्त करने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
हिमाचल में अब नलाइन आरटीआई की जानकारी उलब्ध हो सकेगी। इसके लिए देश या दश से कोई भी भारतीय नागरिक इस का लाभ उठा सकेगा। इस सुविधा प्राप्त करने के लिए बैंक खाते अथवा डेट व डैबिट कार्ड के माध्यम से नलाइन पेमैंट की जा सकेगी। छोटे व री राज्यों में यह सुविधा उपलब्ध वाने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य गया है। अब तक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश कर्नाटक में इस तरह की सुविधा लब्ध है। इसके लिए प्रशासनिक सुधार भाग की तरफ से ऑनलाइन टीआई पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री राम ठाकुर ने की।
व्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नलाइन पोर्टल आरंभ करने से आमजन आरटीआई अधिनियम, 2005 के न्त आवेदन करने, सूचना प्राप्त करने र अपील करने में सहायता मिलेगी। से लोगों को उनके घर-द्वार पर ही विधा उपलब्ध हो सकेगी तथा सरकारी र्यालयों में सूचना प्राप्त करने के लिए कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि से स्पष्ट है कि सरकार पूरे पारदर्शी के से जनता के प्रति जवाबदेही के थ काम करना चाहती है। सूचना गिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, चव प्रशासनिक सुधार डॉ. संदीप -नागर और संयुक्त सचिव राजेश शर्मा हत अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर उपस्थित थे।