ताजा खबरेंHimachalSocial and cultural

शनि सेवा सदन और बुड्ढा मल ज्वेलर्स Palampur ने की मां बेटी की मदद

1.Tct
tricitytimes.com

 

#bksood
श्रीमती बीना देवी शनि सेवा सदन के बहुत पुरानी आशीर्वाद करता है। इनकी उम्र लगभग 80 वर्ष से ऊपर है तथा उनकी एक बेटी है जो इनकी देखभाल कर रही है जो कि आजकल के समाज के लिए एक उदाहरण है, कि बेटा नहीं है तो हमें कौन देखेगा?
लेकिन यह बेटी पिछले कई वर्षों से अपनी मां की सेवा कर रही है और अपनी मां को एक पल के लिए भी खुद से अलग नहीं होने देती। यह अपना गुजारा करने के लिए लोगों के घरों में जाकर उनसे मदद लेती हैं फिर भी यह बेटी अपनी मां को हमेशा अपने साथ रखती है, तथा इनकी पूरी देखभाल और सेवा करती हैं ।

शनि सेवा सदन भी पिछले 10: 12 साल से इनकी मदद कर रहा है इन्हें मासिक पेंशन के इलावा राशन तथा अन्य जरूरत का सामान जिसमें कपड़े कंबल दूध दवाई आदि शामिल है ।

बीना देवी का कुछ वर्ष पहले गिरने से हिप (चुला ) फैक्चर हो गया था उसका ऑपरेशन भी शनि सेवा सदन ने करवाया जिस पर लगभग ₹40000 का खर्च आया था।
इसके अतिरिक्त इन्हें जरूरत पड़ने पर ₹8000 की मदद भी की गई थी ।
यह  लोग किराए के कमरे में रहती थी परंतु अब हाल फिलहाल में इनके पास कोई आश्रय नहीं था तो यह शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया जी के पास आए और कहा कि हमें कोई कमरा दिलवा दीजिए। परविंद्र भाटिया जी ने एक आशियाना ढूंढ दिया जो बहुत ही जर्जर हालत में था तथा रहने की हालत मे नहीं था।
उसकी रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया जब यह बात बुड्ढा मल ज्वेलर्स के मालिक सतीश करवाल जी को पता चली तो उन्होंने स्वयं आगे आकर इनकी मदद करने का भरोसा दिलवाया। क्योंकि सतीश जी भी इन दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं तथा उनकी व्यथा को समझते हैं, सतीश जी ने कहा कि इन्हें उस आशियाने को ठीक कर के दे दिया जाए और उस पर जो भी खर्चा होगा वह सतीश जी करेंगे। इसके अतिरिक्त भी अगर कोई खर्च होगा तो सतीश जी वह भी वहन करेंगे ।
सतीश करवाल बहुत ही दयालु हृदय के हैं उनके पास कोई भी दीन दुखी जाए वह उसकी यथा अनुसार मदद करते हैं ।
कोविड काल में भी सतीश करवाल जी ने शनि सेवा सदन को बहुत सारा राशन दीया, ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर का इंतजाम किया, लोगों को इलाज के लिए पैसे दिए।
इसके अतिरिक्त शनि सेवा सदन माध्य्म से शतीश जी को एक मरीज के बारे में पता चला, जिस का ऑपरेशन होना था, उसके ऑपरेशन का पूरा खर्च भी सतीश करवाल जी ने उठाया।
अब बुड्ढा मल ज्वेलर्स की दया दृष्टि से इन दोनों को छत मिल गई है तथा वह सर्दी गर्मी बरसात धूप से बच जाएंगी और करबल फैमिली को अपना आशीर्वाद देंगी।
शनी सेवा सदन करवाल फैमिली की स्वस्थ दीर्घायु की कामना करते हैं।
🌹जय श्री कृष्णा 🌹
🌹जय शनि देव🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button