Breaking newsHimachal
हिमाचल में 3.69 फीसदी पहुंची संक्रमण दर, 480 नए पॉजिटिव मरीज
Renu sharma

प्रदेश में गुरुवार को 480 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 31 दिसंबर, 2021 तक प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण दर 1.03 थी, वहीं अब बढ़कर 3.69 फीसदी हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1655 हो गई है।
किस जिले में कितने मामले
कांगड़ा 170
सोलन 75
हमीरपुर 62
शिमला 46
कुल्लू 35
ऊना 28
सिरमौर 20
बिलासपुर 20
मंडी 17
चंबा 6
किन्नौर 1