Breaking news
वन सरकारी सभा खलेट का चुनाव सम्प्पन ।
Bksood chief editor

वन सरकारी सभा खलेट का चुनाव सम्प्पन ।
सरकार द्वारा लगाए गए प्रशासक श्री सरूप चंद कटोच तथा चुनाव अध्यक्ष श्री कुशल चंदं कटोच की अध्यक्षता में वन सरकारी सभा खलेट का चुनाव सम्पन्न हुआ ।
चुनावों में रत्न चंद चौधरी को अध्यक्ष, चमन लाल को उपाध्यक्ष ,एवं सुरिन्द्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया तथा सदस्यों अमर सिंह जंगी, मदन लाल सतीश कुमार बालकृष्ण, रमेश कुमार मिलाप चंद को सदस्य चुना गया।
विदित रहे कि यह वन सहकारी सभा पिछले 68 वर्षों से कार्य कर रही है तथा चौकी खलेट व रोडी तीनों गांवों
में कार्य कर रही हैं तथा कई सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है।