हिमाचल मे अगले चार दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार
Bksood chief editor

17 जनवरी को जलोड़ी दर्रा के खनाग से सोझा तथा मनाली-लेह मार्ग में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में सैलानियों के साथ जिलावासी मौसम को देखकर ही आवाजाही करें।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार से फिर मौसम बिगड़ने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 से 20 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। खराब मौसम को देखते हुए लाहौल, किन्नौर और चंबा के बर्फीले इलाकों के लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। रविवार को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह के समय धूप खिली रही।
न्यूनतम तापमान
केलांग – 11.9
मनाली -0.2
कुफरी – 0.6
भुंतर 1.5
सुंदरनगर 2.8
सोलन 2.5
धर्मशाला 4.2
शिमला 4.9
कांगड़ा 5.0