Himachal

इंजीनियर अनूप सूद बने सहायक अभियंता हिमुडा सरकाघाट

Bk Sood chief editor

Bksood chief editor

इंजीनियर अनूप सूद जो पहले हिमाचल आवास शहरी विकास प्राधिकरण हिमुडा पालमपुर, बिंद्राबन में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात थे की पदोन्नति सहायक अभियंता के रूप में हुई है ।
अनूप सूद पिछले कई वर्षों से पालमपुर मे कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात थे तथा हाल ही में विभाग द्वारा उन्हें पदोन्नत करके सहायक अभियंता के रूप में सरकाघाट सब डिवीजन में तैनाती दी गई है।
अनूप सूद ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होल्टा बिंद्राबन लोहना तथा आसपास के अन्य सरकारी महकमों के सरकारी भवनों का निर्माण करवाया, जिसमें पी टी सी डरोह, आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला, आदि शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त उन्हें पालमपुर की तीनों हाउसिंग कॉलोनी कि मेंटेनेंस का भी जिम्मा सौंपा गया था ।
इंजीनियर अनूप सूद बहुत मेहनती तथा ईमानदारी से काम करने वाले व्यक्ति हैं तथा अपने काम के प्रति निष्ठावान रहते हैं। उनके बारे में यह मशहूर है कि वह क्वालिटी कंट्रोल से कभी समझौता नहीं करते तथा हर कार्य को सरकारी मापदंडों तथा मानकों के अनुसार करवाते हैं इसके लिए चाहे उन्हें लोगों की नाराजगी ही क्यों न सहनी पड़े।

उनके पिता श्री ईश्वर दास सूद तथा माता मंजू सूद ने उनकी पदोन्नति पर खुशी जाहिर की है। उनकी पत्नी श्रीमती रश्मि सूद भी आईटीआई सलियाणा में बतौर प्रशिक्षक तैनात है।बेटा MBBS कर रहा है तथा बेटी स्कूल में पढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button