Breaking newsHimachal

पालमपुर में ट्रैफिक की समस्या पर एसडीम द्वारा किया गया मंथन

Bksood chief editor

Bksood chief editor

पालमपुर, 20 जनवरी :- पालमपुर रोड सेफ्टी क्लब की बैठक एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पालमपुर शहर और आसपास की पार्किंग एवम सुचारू रूप में ट्रैफिक के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीएम पालमपुर ने बताया कि संयुक्त कार्यालय पालमपुर, पुराने एसडीएम परिसर के खुले स्थान को आपस में जोड़कर लगभग 200 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुराने एलआईसी कार्यालय से सैनिक रेस्ट हाउस जाने वाली सम्पर्क सड़क पर संयुक्त कार्यालय परिसर तक सड़क पर येलो लाइन लगाकर पेड़ पार्किंग दी जायेगी।
बैठक में ग्रैंड प्लाजा, पालमपुर पटवार घर के पास, उपनिदेशक कृषि कार्यालय को जाने वाली सड़क को भी नो पार्किंग जोन बनाने का फैसला लिया गया। एसडीएम ने बताया कि लोगों की सुविधा और ट्रैफिक आवाजाही सुचारू रखने के लिये अनाधिकृत रूप में बाजार में समान बेचने बैठे लोगों को हटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम से शहर में पार्किंग स्थानों की संभावनाओं को तलाशने को कहा गया है। उन्होंने दुकानदारों को भी अनाधिकृत रूप में समान सड़क में नहीं रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करें और ट्रैफिक नियमों की कढ़ाई से अनुपालना करें।
बैठक में नगर निगम की मेयर पूनम बाली, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिव मोहन सैणी, डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह, व्यापार मंडल से सुरिंदर सूद, गीतेश भृगु, रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य, टैक्सी संचालक, पुलिस एवं अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button