*Tricity times morning news bulletin 27 February 2023*


Tricity times morning news bulletin 27 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 फरवरी, 2023 सोमवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है दुर्गाष्टमी व्रत तथा होलाष्टक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक समाचार
1) सोलन Tct सूत्र : जाली डिग्री प्रकरण में मानव भारती यूनिवर्सिटी के खिलाफ फाइनल चार्जशीट तैयार
विभिन्न संकायों में लगभग 45000 फर्जी डिग्री बांटने के हैं आरोप !
भारती विश्वविद्यालय का मालिक राजकुमार राणा सहित पत्नी, रजिस्ट्रार, अकाउंटेंट, सात एजेंट और ट्रस्ट के सदस्यों सहित 20 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है। बाकियों की भूमिका पर अभी जांच जारी है ! उल्लेखनीय है कि कई फ़र्जी डिग्री धारकों की तो सरकारी नौकरियां तक लग चुकी हैं !
2) Tct प्रतिभावान : शिमला जिला के एक सेवानिवृत्त अध्यापक अजय शर्मा ने दी न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत को खुली चुनौती ! कहा कि पूरी तरह यह सिधांत सही नहीं है और मैं इसे साबित कर सकता हूं किन्तु मेरी बात सही प्लेटफार्म तक पहुंचने के बावजूद बार बार अनसुनी की जा रही है !
3) मुकेश अग्निहोत्री : बल्क ड्रग पार्क का कार्य कांग्रेस सरकार जिम्मेदारी के साथ करेगी ! भाजपा नेता अनावश्यक उछलकूद न करें ! हम हर कही हुई बात पर अडिग और कायम हैं !
4) ऊना tct: दुर्घटना समाचार हरोली-रामपुर पुल सड़क पर शनिवार शाम को कार और एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया था । थाना हरोली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान रत्नी देवी (80) निवासी ललैहड़ी जिला ऊना के तौर पर हुई।पोस्ट मार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया
5) कुल्लू न्यूज : मंडी के दो युवकों से पकड़ी चरस !
6) बिझड़ी (हमीरपुर)। विधानसभा क्षेत्र बड़सर के तहत बिझड़ी कृषि सहकारी सभा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को आयोजित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता समिति प्रधान सुरजीत सिंह राणा ने की। कार्यक्रम में तीन दर्जन के करीब सभा सदस्यों ने भाग लिया। अधिवेशन के दौरान पिछले वर्ष का लेखा-जोखा सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) मन की बात:पीएम मोदी बोले- हमारे देश में डिजिटल इंडिया की ताकत कोने-कोने में दिख रही हैं
2) मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा- ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प के साथ मनाएं होली
3) मन की बात में पीएम मोदी बोले- ‘समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है’
4) राजनीति से संन्यास नहीं.खून के आखिरी कतरे तक सोनिया रहेंगी सक्रिय- कांग्रेस
5) कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘हमारी पार्टी सत्याग्रही और भाजपा सत्ताग्रही
6) 52 साल हो गए लेकिन हमारे पास घर नहीं है’, कांग्रेस अधिवेशन में बोले राहुल गांधी; कहा- अडानी पर सवाल एक बार नहीं हजार बार पूछेंगे
7) अदाणी और पीएम मोदी एक ही हैं, मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया, पूरी भाजपा सरकार अडानी जी की रक्षा करने लग गई : राहुल गांधी
8) विज्ञापनों में बदल गई कांग्रेस, नेहरू संग आंबेडकर और बोस को भी जगह; सोनिया से बड़े खड़गे
9) राहुल गांधी के ‘वन मैन वन पोस्ट’ नारे से कांग्रेस का किनारा, ठंडे बस्ते में कई बड़े प्रस्ताव
10) शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ, रोड शो करते हुए पहुंचे; संजय सिंह, गोपाल राय समेत कई AAP नेता हिरासत में
11) बीजेपी और ओवैसी राम-श्याम की जोड़ी…’, संजय राउत का पलटवार, AIMIM को कहा- वोट कटवा मशीन
12) महाराष्ट्र की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
13) तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव: मेघालय के उम्मीदवार सबसे अमीर, त्रिपुरा के प्रत्याशियों के पास सबसे कम संपत्ति
14) बेंगलुरु में वंदे भारत ट्रेन पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, खिड़कियों के शीशे चटके
15) ट्विटर में फिर छंटनी, अक्तूबर 2022 में मस्क के अधिग्रहण के बाद आठवीं बार निकाले गए कर्मचारी
16) दूसरे दिन भी बेकार रही अक्षय की ‘सेल्फी’, ‘शहजादा’ भी पस्त और बरकरार है ‘पठान’ का जलवा
17) निक्की हेली का वादा, पाकिस्तान का होगा हुक्का-पानी बंद! फंडिंग पर लगाउंगी रोक, ड्रैगन को भी दी चेतावनी
