Rakesh Thakur
अभी कुछ ही अरसा पहले अटल टनल का उद्घाटन किया गया है ।यह हिमाचल के लिए गौरव की ही बात नहीं है बल्कि यह प्रदेश के लिए एक गर्व का विषय भी है। अटल टनल के बनने से तथा इसके शुरू होने से हिमाचल में ग्रीष्म तथा शीतकालीन पर्यटन को चार चांद लग गए हैं।
कुछ लोग गर्मियों में सर्द हवाओं का मजा लेने आते हैं वहीं कुछ अन्य पर्यटक होते हैं जो सर्द मौसम में सर्दियों का तथा बर्फ का मजा लेने आते हैं ।
शिमला में कई बार बर्फ नहीं पड़ती परंतु अटल टनल के बनने से जो लोग बर्फ में जाने से घबराते थे उनके लिए यह बहुत अच्छा विकल्प साबित हो रहा है। लोग अटल टनल को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही लोगों को रोजगार के अवसरों के सर्जन हो रहे हैं ।जो लोग अटल टनल नहीं जा पाए हैं उन लोगों के लिए नीचे एक लिंक दिया गया है वह इस लिंक को ओपन करके अटल टनल की 12 मिनट की यात्रा का लोक ले सकते हैं
https://fb.watch/aMKe42KEZ8/