देशHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabपाठकों के लेख एवं विचार

ध्वजारोहण नहीं, ध्वज फहराया गया है आज

Hemant

Hemant senior journalist

ध्वजारोहण नहीं, ध्वज फहराया गया है आज
***********************************
सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। देश भर में आयोजन हुए। लेकिनआज भी देश की कई नामी अंग्रेजी और हिंदी वेबसाइटें ध्वजारोहण (Flag Hoisting) ही कर रही है। जबकि आज राष्ट्रीय ध्वज फहराया ( Flag Unfurling) गया है। सालों से ऐसा ही होता है। बहुत कम अखबार और वेबसाइटें सही लिखते हैं। इन दोनों में बहुत अंतर है। ध्वज को रोहण करना मतलब झंडे को चढाऩा। ऊपर की ओर खींचना। यह हम स्वतन्त्रता दिवस पर करते हैं। ध्वजारोहण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता हैं। कहानी यह है कि 1947 को इस दिन पहली बार अंग्रेजों का झंडा उतरा था और हमारा तिरंगा ऊपर चढ़ाया गया था। तब से ध्वजारोहण ही होता है।
गणतंत्र दिवस पर ऐसा नहीं होता। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। तब सिर्फ हमारा ही झंडा था जो ऊपर चढ़ चुका था। लिहाजा उसे ऊपर बांध कर महज फहराया गया। इसे राष्ट्रपति फहराते हैं।
ये बेहद महीन सा अंतर है लेकिन महत्वपूर्ण हैं। मीडिया के बड़े सेक्शन में में हर बार ही यह ग़लत जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button