ChandigarhHaryanaHimachalJ & KMandi/ Palampur/ DharamshalaMohaliPanchkulaPunjabSocial and culturalUncategorized

मुंबई में रहने वाली हिमाचली गर्ल प्रिया शक्तावत फिर से दिया सुपरहिट पहाड़ी गाना

Bksood chief editor
tct
tct

Bksood chief editor

इंसान कहीं भी चला जाए कितना भी बड़ा हो जाए कितना ही प्रभावशाली और शक्तिशाली बन जाए कितना ही साधन संपन्न और ज्ञानवान हो जाए परंतु वह अपनी जन्म भूमि को अपनी जन्म भूमि की माटी की सुगंध को भूल नहीं पाता ।कामयाबी की कितनी ही ऊंचाइयों पर उड़ ले लेकिन सातवें आसमान से भी वह अपनी जन्मभूमि अपने जन्म स्थान की माटी की सुगंध को सूंघ लेता है।

इंसान की है प्राकृतिक स्वभाव है कि वह महलों में भी रहकर अपने छोटे से गांव अपने छोटे से शहर अपने छोटे से घर को कभी नहीं भुला पाता ।महलों में रहने के बाद भी उसे अपनी जन्मभूमि हमेशा याद रहती है।और वह उस से जुड़ा हुआ रहता है यह प्रकृति की ही देन है प्रकृति का  नियम ऐसा ही है ।

प्रिया शक्तावत जो कि मुंबई में रहती हैं मुंबई में सेटल है मुंबई में अच्छा खासा बिजनेस है ,लेकिन  वह हिमाचल की बेटी  है और उन्हें अपने हिमाचल से बहुत प्यार है ।हिमाचल के कांगड़ा जिला की प्रिया शक्तावत अपने कल्चर से इतनी प्रभावित हैं कि वह चाहे  तो बड़े से बड़ा हिट गाना अपने स्तर पर फिल्मा सकती है और कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंच सकती है ।

परंतु हिमाचल की संस्कृति को संजोए हुए वह हिमाचल के लिए ही कुछ करना चाहती है ताकि हिमाचल का नाम रोशन हो सके। उनके अपने राज्य को एक अलग से पहचान मिल सके।

प्रिया शक्तावत एक सफल व्यवसाई होने के साथ-साथ गाने का शौक भी रखती हैं और उन्होंने अपना गाने का शौक हिमाचली गानों से पूरा करने की ठानी है ,और हिमाचली कल्चर हिमाचली संस्कृति को बुलंदियों पर पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं ।

हिमाचल के सभी प्रदेशवासियों उनकी इस कोशिश को तहे दिल से स्वीकारते हैं तथा उन्हें शुभकामनाएं देते हैं कि शीघ्र ही वह हिमाचल का नाम बॉलीवुड में रोशन करें।

पेश है उनके गाने का लिंक जिसे आवश्य खोलिए और इस मनोरंजक हिमाचली गाने का आनंद लीजिए ।

https://drive.google.com/file/d/1TX9i1hrMBuacu0WeJhHUCXMoP2apstfm/view?usp=drivesdk

https://youtu.be/PE6ZISTIRgY

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button