चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा
Harinder singh gill tct

लुधियाना की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐलान किया कि चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री का चेहरा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरा सर्वे करो या लोगों की राय ली कांग्रेस वर्किंग कमिटी से बात किए कांग्रेस के वर्कर से संवाद किया उसके बाद यह फैसला लिया गया कि चरणजीत सिंह चन्नी को आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए चरणजीत सिंह चन्नी एक गरीब परिवार से हैं तथा वह गरीबी को समझते हैं गरीबों के दुख दर्द को समझते हैं दलित चेहरा होने के साथ-साथ हुए गरीब लोगों का भी अच्छी तरह से नेतृत्व करेंगे.ऐसी उन्होंने उम्मीद जताई.
इससे लगातार सीएम चेहरे पर दावा ठोक रहे पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू को बड़ा झटका लगा है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि सिद्धू इसके बाद क्या कहते हैं और कौन सा कदम उठाते हैं।
राहुल ने कहा कि चरणजीत चन्नी गरीब घर के बेटे हैं। गरीबी को समझते हैं। जब वह सीएम बने तो उनके अंदर कोई अहंकार नहीं दिखा। वह जनता के बीच में जाते हैं। इसके बाद उन्होंने चरणजीत चन्नी के नाम की घोषणा कर दी।

Channi twited as under
I sincerely thank the Congress High Command and people of Punjab for bestowing their trust in me. As you have seen us work so hard in the last 111 days to take Punjab forward, I assure you to take Punjab and Punjabis on the path of progress with new zeal and dedication. https://t.co/7jW1rBhEkj