मुख्य समाचार* *08 फरवरी, 2022 मंगलवार** के मुख्य समाचार *
नवल किशोर शर्मा tct रिपोर्टर

* मुख्य समाचार*
*08 फरवरी, 2022 मंगलवार**मुख्य समाचार निम्न हैं*
☝ *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में कहा–महामारी के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था*
☝🏻 *सम्पूर्ण संसद ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी, दोनों सदन एक घंटे के लिए स्थगित रहे*
☝🏻 *उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में, सपा ने 24 और कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की*
☝ *केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ किया*
☝ *कोविड संक्रमण में कमी के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, गुजरात और केरल में स्कूल फिर से खुले*
*राष्ट्रीय समाचार*
1 *प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में पर्वतमाला योजना की घोषणा से उत्तराखण्ड में विकास का एक नया युग शुरू होगा*
2 *केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असदुद्दीन ओवैसी से जेड श्रेणी की सुरक्षा स्वीकार करने का आग्रह*
3 *संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश*
4 *सरकार ने पिछले तीन वर्षों में नई रोशनी योजना के तहत 26 करोड़ रुपये मंजूर किए*
5 *FM प्रसारण के चलते आकाशवाणी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है–सूचना और प्रसारण मंत्रालय*
*अंतरराष्ट्रीय*
1 *ऑस्ट्रेलिया में पूर्ण टीकाकृत पर्यटकों के लिए देश की सीमा 21 फरवरी को फिर से खोल दी जायेगी*
2 *कनाडा की राजधानी ओटावा के महापौर ने अपनी शक्तियों का प्रयोग कर आपातकाल लागू कर दिया है*
3 *ट्यूनीशिया के तटरक्षक गार्ड ने देश के पूर्वी तट पर कल रात एक डूबती नाव से 163 अवैध प्रवासियों को बचाया*
*राज्यों के समाचार*
1 *नगालैंड में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने आईएमआई-4.0 शुरू किया*
2 *मेघालय में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 62 नए मामले*
3 *डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को परिजनों से मिलने के लिए 21 दिन का पैरोल दिया गया है*
4 *अरूणाचल प्रदेश में बर्फ की चट्टान फट कर गिरने के हादसे में फंसे भारतीय सेना की गश्ती दल के सात जवानों को निकालने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी*
(आज कोई भी सनातन त्यौहार नहीं है)
*मौसम*
*सर्वप्रथम देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह सामान्यत: कोहरा छाये रहने तथा मध्यम बारिश या बूंदा-बांदी के आसार है। मुम्बई में आसमान साफ रहेगा, चेन्नई और कोलकाता में सुबह कोहरा या धुंध तथा बाद में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं। इन मेट्रो सिटी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा*