HimachalBilaspur/Hamirpur/UnaKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

हिमाचल प्रदेश की 12वीं कक्षा के सत्र एक का रिजल्ट घोषित

अनिल सूद टीसीटी

Anil sood

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से नवंबर 2021 में ली गई इस परीक्षा के लिए 87,860 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए थे। 87,340 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। अंतिम परीक्षा परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा के अंकों, आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के अंकों को जोड़ कर घोषित किया जाएगा। अंतिम परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मंगलवार को बोर्ड ने 87,340 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया है। इनमें से 62 परीक्षार्थियों को आरएलडी घोषित किया है, जबकि तीन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रद्द किया गया है। हिमाचल के विद्यार्थी काफी अच्छे से इस गाड़ी का इंतजार कर रहे थे क्योंकि उन्हें अगले परीक्षाओं की भी तैयारी करनी थी इसलिए वह इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज समाप्त हो गया

बोर्ड ने परिणाम को वेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button